लकड़ी व्यवसाई ने वन रेंज अधिकारी पर वन तस्करों से सांठगांठ के लगाए गंभीर आरोप।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हूसैन – सवांददाता

जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुरई वन रेंज अधिकारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम तथा एसओजी ने संयुक्त रूप से मारा छापा। लाखों की अवैध वेशकीमती लकड़ी से बने खिड़की दरवाजे बरामद। बरामद माल की फर्द बनाकर अग्रिम कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को किया प्रेषित। शिकायतकर्ता लकड़ी व्यवसाई सचिन ग्रोवर ने खटीमा वन रेंज अधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल पर वन तस्करों से सांठगांठ का लगाया गंभीर आरोप। शिकायतकर्ता ने वन रेंज अधिकारी मनराल को कठोर से कठोर सजा देने और तत्काल सस्पेंड करने की उच्च अधिकारियों से की मांग।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

 

खटीमा साल बोझी नंबर एक के लकड़ी व्यवसाई सचिन ग्रोवर ने खटीमा वन रेंज अधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल पर वन तस्करों से सांठगांठ करने का गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं तथा वन रेंज अधिकारी मनराल को कठोर से कठोर सजा देने और तत्काल सस्पेंड करने की मांग उच्चाधिकारियों से की है। आपको बता दें कि सचिन ग्रोवर ने मनराल पर बेशकीमती अवैध लकड़ी से बने खिड़की दरवाजे बेचने और वन तस्करों से सांठगांठ करने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी जिस पर एसओजी की टीम तथा सुरई वन रेंज की टीम द्वारा सुरई वन रेंज अधिकारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में खटीमा ऑक्सीजन पार्क की नर्सरी में छापा मारकर अवैध साल सागौन से बने 27 अदद सागौन के खिड़की के पल्ले तथा 5 अदद साल के वर्गे बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

 

 

वहीं बरामद माल की फर्द बनाकर अग्रिम कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है। वहीं इस मामले में लकड़ी व्यवसाई सचिन ग्रोवर ने मनराल पर वन तस्करों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए मीडिया से बताया कि मनराल जंगल से लकड़ी काटकर अपने निवास के लिए फ्रेम बनवाने का काम कर रहे हैं जिसका उनके पास कोई प्रपत्र नहीं है। वहीं उन्होंने उच्चाधिकारियों से खटीमा वन रेंज अधिकारी मनराल को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

 

 

वहीं इस मामले में सुरई वन रेंज अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खटीमा ऑक्सीजन पार्क की नर्सरी में छापा मारकर 27 अदद सागौन के बने खिड़की के पल्ले तथा 5 अदद साल के बर्गे बरामद किए गए हैं। बरामद माल की फर्द बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा है। फिलहाल प्रारंभिक जांच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि माल कहां से आया है और इसका असली मालिक कौन है। वहीं उन्होंने बताया कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *