जनपद उत्तरकाशी, द्रोपदी का डांडा-2 में हुई हिमस्खलन दुर्घटना में डोकरानी बेस कैम्प से 05 शवों को पहुँचाया गया मातली हेलीपैड।

ख़बर शेयर करें -

अमित नोटियाल – सवांददाता

जनपद उत्तरकाशी में हुई हिमस्खलन दुर्घटना में SDRF व अन्य बचाव इकाइयों द्वारा वर्तमान समय तक कुल 27 शवों को कैरावास से निकाल लिया गया है। शवों को नीचे लाने व परिजनों के सुपर्द करने की प्रक्रिया लगातार गतिमान है, जिस क्रम में आज दिनाँक 10 अक्टूबर को उत्तरकाशी, डोकरानी बेस कैम्प से 05 अन्य शवों को मातली हेलीपैड पहुँचा दिया गया है जहाँ परिजनों द्वारा शवों की पहचान कर ली गयी है। जिला चिकित्सालय में आवश्यक कार्यवाही के उपरांत शवो को परिजनों के सुपर्द किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण दिवस पर रामनगर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित।

 

 

मातली हेलीपैड पहुँचाये गए शवों का विवरण:-

*1-* श्री संदीप सरकार पुत्र श्री शिवदास सरकार, निवासी- पोलेनिंगढ़ चांदपुर, 24 परगना, कोलकाता।

*2-* श्री सन्तोष कुकरेती पुत्र श्री अशोक कुकरेती, निवासी- चमरण्य, PO लालढांग, हरिद्वार।।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण से पहले नैनीताल पुलिस सतर्क मोड में, SSP ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जारी किए सख्त निर्देश ✨

 

 

*3-* श्री रजत सिंघल पुत्र श्री अशोक सिंघल, निवासी- गुड़गांव, हरियाणा।

*4-* SGTअमित कुमार सिंह पुत्र श्री रामकुमार सिंह, निवासी, उत्तर-प्रदेश।

 

यह भी पढ़ें 👉  "जनपद में सुरक्षा सख्त: नैनीताल पुलिस की सीमाओं पर सघन चेकिंग, संदिग्ध वाहनों पर त्वरित कार्रवाई"

 

*5-* श्री वंशीदार पुत्र के0 श्रीनिवास रेड्डी, निवासी- नगर कॉलोनी तुक्कुगुड़ा, हैदराबाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *