उधम सिंह राठौर – सम्पादक

आज रामनगर पायते वाली रामलीला द्वारा आज 7 बजे एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामलीला का मंचन हुआ आपको बता दे की पिछले 20 सालों से पायते वाली रामलीला के द्वारा जलाए जाने वाले रावण और कुंभकरण की लंबाई पिछले वर्ष घटकर 8 फुट व 6 फुट रह गई थी, वहीं इस वर्ष में रावण की लंबाई फिर बड़ी 35 फुट और कुंभकरण पहुंचा 32 फुट. आज सत्य की असत्य पर विजय हुई, अहंकार की भेंट चढ़ा रावण, श्री राम के जय जयकारों से गूंजा पूरा वातावरण. रावण के जलते ही हर तरफ उत्सव का माहौल दिखा. बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना के चलते रावण की लंबाई 35 फुट से घटकर केवल 12 फुट रह गई थी. वहीं कुंभकरण की 8 फुट रह गई थी,।
इस बार सामान्य स्थिति होने पर रावण की फिर लंबाई बड़ी, रावण पहुंचा 35 फुट, वही कुंभकरण की हाइट बढ़कर पहुंची 32 फुट। राम रावण पक्ष की सेनाओं का युद्ध समाप्त होते ही शाम 7 बजे रावण के और कुंभकरण के विशालकाय पुतले में आग लगी तो आग लगते ही मैदान पर मौजूद भीड़ का रोमांच दुगना हो गया.
बता दें कि धूम-धड़ाके और शानदार आतिशबाजी के बीच श्रीराम के जयकारों ने पूरे वातावरण को रोमांचित कर दिया.बता दें पायते वाली रामलीला को देखने के लिए सैकड़ों की तादात में लोग एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे जहां लोगों ने राम रावण युद्ध का भरपूर आनंद लिया और साथ ही रावण के दहन का भी लुफ्त उठाया।
वही स्थनीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भगीरथ लाल चौधरी, ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष हेम भट्ट, पूर्व विधायक शर्ट रंजीत सिंह रावत आदि ने विजयदशमी के शुभ अवसर पर रामनगर की जनता को बधाई दी। मेले की व्यवस्था को बनाने के लिए उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, रामनगर कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, मुनव्वर हुसैन, मनोज नियाल आदि लोगों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
