अमित नौटियाल – सवांददाता

त्यूनी। थाना क्षेत्र त्यूनी अंतर्गत प्लासू के निकट पिकअप वाहन करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को वाहन के खाई में गिरने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को खाई से बाहर निकाला।
बता दे कि पुलिस को सुबह करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि ग्राम प्लासू के पास पिकअप खाई में गिर गया है। मौके पर पुलिस द्वारा पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया। थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने बताया कि मृतकों की पहचान चालक सुलेमान पुत्र गानी निवासी ग्राम रिक्षाणू थाना त्यूनी उम्र 50 वर्ष और सुनील चौहान पुत्र केशर सिंह चौहान निवासी थंगाड तहसील चौपाल थाना नेरवा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई। शवों को राजकीय अस्पताल त्यूनी के मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
