जीआरपी तथा आरपीएफ के द्वारा रेलवे स्टेशन तथा ट्रेनों में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चलाया चेकिंग अभियान।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

काशीपुर में आज आरपीएफ के इंस्पेक्टर रणदीप कुमार तथा जीआरपी काशीपुर इंचार्ज मीनू गौतम के नेतृत्व में जीआरपी तथा आरपीएफ काशीपुर के द्वारा रेलवे स्टेशन तथा ट्रेनों में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे यात्रियों से भी पूछताछ की गई तथा यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई। दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोचों की भी तलाशी अभियान के तहत तलाशी ली गई। दरअसल 10 अक्तूबर को हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक को डाक के माध्यम से एक धमकी भरा पत्र भेजा गया। जिसमें 25 अक्तूबर को हरिद्वार, देहरादून, रूड़की, नजीबाबाद, गोठगोदाम, काशीपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहगंज और 27 अक्तूबर को हरिद्वार हर की पौड़ी, भारत माता मंदिर, चंडी देवी मंदिर, मंशा देवी मंदिर, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री धाम समेत उत्तराखंड के प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

 

पत्र भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया था। जिसको लेकर क्षेत्र में खलबली मच गयी। उक्त समस्त रेलवे स्टेशनों व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा, पुलिस, खुफिया विभाग पत्र भेजने वाले की पड़ताल में जुटा है। साथ ही उत्तराखंड और यूपी के रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

 

हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक को उत्तराखंड, यूपी के रेलवे स्टेशनों व धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने संबंधी एक धमकी भरा पत्र मिलने से सनसनी फैल गई है। पत्र में खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद जम्मू का एरिया कमांडर बताया है। पत्र मिलने के बाद से ही खुफिया विभाग ने गोपनीय तरीके से जांच कर रही है। काशीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी भी अलर्ट हो गए है। स्टेशन पर गश्त बढा दी गई है। इसके तहत आज काशीपुर में रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंचार्ज रणदीप कुमार और जीआरपी इंचार्ज मीनू गौतम के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

 

 

इस दौरान रेल के कोचों और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के सामानों की भी चेकिंग की गई। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर रणदीप कुमार ने रेलवे स्टेशन पर गंदगी न फैलाने बिना टिकट यात्रा न करने तथा प्लेटफार्म पर यात्रियों को छोड़ने आने वाले लोगों से प्लेटफार्म टिकट लेने की भी अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *