सूटकेस में मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

गुरुग्राम के इफ्को चौक के पास सोमवार की शाम सूटकेस में मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला के शव की पहचान करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी की हत्या के बाद हत्यारे पति राहुल ने उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए बाजार से 1100 रुपये में सूटकेस खरीदा था। आरोपी तक पहुंचने में ई-रिक्शे वाले ने व सीसीटीवी फुटेज ने भी पुलिस की काफी मदद की।

 

 

जिस समय आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त उसकी एक वर्षीय बेटी भी कमरे में ही सो रही थी। सूटकेस में शव रखने के बाद आरोपी उसे लेकर बाहर खड़ा था। इतने में ई-रिक्शा वाला दिखा, जिससे उसने इफ्को चौक तक चलने के मुंह मांगे 200 रुपये दे दिए।पुलिस के मुताबिक, बीते सोमवार को इफ्को चौक के पास सूटकेस में महिला का शव मिला था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

 

 

इसकी सूचना पुलिस को एक ऑटो रिक्शा चालक ने दी थी। इस पर मामला दर्ज करते हुए डीएलएफ फेज-4 थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। इसी क्रम में पुलिस ने विभिन्न स्त्रोत से जानकारी एकत्र करते हुए अगले दिन ही महिला की पहचान मूल रूप से यूपी के सुल्तानपुर की निवासी 20 वर्षीय प्रियंका के रूप में की थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद शव को नग्न अवस्था में सूटकेस में भरकर ई-रिक्शा से सरहौल गांव से इफ्को चौक पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

 

 

आरोपी ने शव को जिस स्थान पर फेंका था, उससे कुछ दूर पहले ही वह उतर गया था और शव से भरा सूटकेस घसीटता हुआ झाड़ियों तक ले गया था। वहीं, पुलिस को यह भी शक है कि महज मामूली झगड़े के चलते आरोपी ने इतने बड़े हत्याकांड को कैसे अंजाम दे दिया। इन तमाम रहस्यों से पर्दा आरोपी की रिमांड पर होने वाली पूछताछ से ही उठेगा।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

 

 

पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान मूलरूप से यूपी के सुल्तानपुर निवासी 20 वर्षीय प्रियंका के रूप में की गई है। महिला ने पिछले साल दो फरवरी को राहुल नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। तीन दिन पहले घरेलू कलह में राहुल ने ही अपनी प्रियंका की गला दबाकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के शरीर पर कई जगह जलने के निशान भी मिले थे। इसके अलावा उसके गुप्तांग पर भी चोट मारी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *