संवाददाता – नाजिम कुरैशी
रामनगर में जश्ने ईद मिलाद उन नबी हुजूर की यम पैदाइश जल्लूसे मोहम्मदी बहुत धूमधाम से मनाया गया।

आज जुलूसे मोहम्मदी के मौके पर शहर इमाम मौलाना हसन रज़ा मिशवाही के द्वारा मुल्क व इंसानियत के हक में दुआ की गई पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद की यौमे पैदाइश का दिन बारह रबीउल अव्वल मंगलवार को पूरी अकीदत व मोहब्बत के साथ मनाया।

पर्व के लिए सोमवार की रात से ही जलसे व जश्न का सिलसिला शुरू हो गया था। मस्जिदों व घरों को खास लाइटों व रंगबिरंगी झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया था।


