उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
लालकुआं प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग श्री संदीप कुमार के निर्देशन में डौली रेंज लालकुआं ने अवैध रुप से लीसा तस्करी कर रहा एक वाहन ट्रक को किया सीज़ लालकुआ बरेली नेशनल हाइवे पर बहुमूल्य वन संपदा लीसा का अवैध अभिवहन करने पर एक ट्रक पंजीकरण नंबर UK 06 CB 7514 को शांति पुरी वन वैरियर से 2 km आगे गोकुल नगर पर पकड़ लिया तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। प्राथमिक जाँच में यह सामने आया है कि यह ट्रक जो बिना बैध अनुज्ञा के जिसमें वन उपज लीसा के 380 टीन लगभग 65 कुंटल लीसा भरा पाया गया।
अवैध अभिवहन किया जा रहा था। वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गए। उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज लीसा जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 15 लाख रूपये का आकलन किया गया है के प्रकरण की विस्तृत जाँच की जा रही है।
प्रारंभिक स्तर पर हल्द्वानी मार्ग से पहाड़ के जंगलों से वन उपज लीसा का अवैध अभिवहन किए जाने की जानकारी हो रही है। प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है।