रणजीत रावत ने रामनगर में सुंदरखाल वन ग्राम में वितरित की राहत सामग्री।

ख़बर शेयर करें -

सलीम अहमद – संवाददाता 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने रामनगर में सुंदरखाल वन ग्राम में आज वितरित की राहत सामग्री, त्रिपाल एवं अन्य जरूरी सामग्री। आज कोसी नदी के समीप सुंदरखाल ग्राम में नदी का अत्यधिक पानी सुंदरखाल ग्राम की ओर भी आ गया, जिससे कई ग्रामवासी जलभराव के कारण फस गए। जिसमे कुछ ग्राम वासियों के मकान भी तीव्र बहाव में बह गए।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

सर्वप्रथम जलभराव में फंसे हुए लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। उसके पश्चात रणजीत रावत ने कांग्रेस-जनों के साथ जरूरतमंद परिवारों को तुरंत राहत सामग्री, त्रिपाल एवं अन्य जरूरत की चीजें वितरित की।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

साथ मे साथ ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, अतुल अग्रवाल, राजेश नेगी, दीपक भट्ट, कैलाश त्रिपाठी, विशाल रावत, सुमित तिवारी, विरेन्द्र तिवारी ग्रामीणजन केशव कुमार, विशन कुमार आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *