रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
वेलकम इलाके में इंडोर गेम केंद्र चलाने वाले पिता पुत्र ने गुटखा थूकने का आरोप लगाकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। रॉड से पिटाई किए जाने से युवक का सिर फट गया और वह अचेत हो गया। उसका दोस्त उसे जीटीबी अस्पताल ले गया।वेलकम इलाके में इंडोर गेम केंद्र चलाने वाले पिता पुत्र ने गुटखा थूकने का आरोप लगाकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। रॉड से पिटाई किए जाने से युवक का सिर फट गया और वह अचेत हो गया। उसका दोस्त उसे जीटीबी अस्पताल ले गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्र और उसके एक कर्मचारी के खिलाफ मारपीट और गैर इरादतन हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित युवक की पहचान बाबरपुर निवासी निखिल शरण के रूप में हुई है।
