रामनगर नैनीताल के कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा “गुरु दिवस व्याख्यान माला” के रूप में एक सतत व्याख्यान माला का किया आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर नैनीताल के कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा “गुरु दिवस व्याख्यान माला” के रूप में एक सतत व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विशेष व्याख्यान वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया। प्रोफेसर डॉ. पी.सी. कविदयाल प्रबंधन विशेषज्ञ और निदेशक / प्रबंधन संकाय, कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर भीमताल (उत्तराखंड) के डीन हैं। प्रोफेसर डॉ. पी.सी. कविदयाल ने अपने विशेष व्याख्यान में बताया की वित्तीय नियोजन अर्थात फाइनेंसियल प्लानिंग जीवन के आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का आधार है। हमारे देश मे फाइनेंसियल प्लानिंग को लेकर लोगों की जानकारी बहुत सीमित है । अधिकतर लोग इसके लिए दूसरों की सलाह पर निर्भर रहते हैं । वित्तीय उत्पाद बेचने वालों से फाइनेंसियल प्लानिंग की सलाह लेना कई बार जानकारी न होने से ज्यादा जोखिम भरा होता है । देश में वित्तीय साक्षरता की दिशा में हाल के वर्षों में सरकार तथा पूंजी बाजार द्वारा सार्थक पहल की गयी है । स्कूल व कॉलेजों में पड़ने वाले छात्रों को इस क्षेत्र में नई तकनीकों का पेशेवर तरीके से उपयोग करना भी सिखाना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

प्रायः हम देखते हैं कि ऐसे लोग जिन्होंने कई वर्षों तक अपने जीवन में सफलता पूर्वक काम किया होता है और उनमे अपने पेशे को लेकर काफी अच्छी कुशलता व क्षमता होती है । कई बार वे भी निवेश की योजना टैक्स प्लानिंग , बीमा आदि के सम्बन्ध मे सामान्य जानकारी भी नहीं रखते , करोड़ों रुपये कमाने वाले ऐसे लोग अपना संपूर्ण निवेश रियल स्टेट या गोल्ड में करते हैं । जब तक उनको वित्तीय प्रबंधन या फाइनेंसियल प्लानिंग के क्षेत्र में अपनी गलती का अहसास होता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है। निवेश करना बहुत जटिल कार्य नहीं है , लेकिन निवेश का प्रबंधन करना बड़ी बात है । रूपए की क्रयशक्ति में निरंतर होने वाली कमी हमारी आय के एक बड़े भाग को चट कर जाती है । आय पर टैक्स भुगतान दूसरी बड़ी चुनौती है ऐसे में निवेश के लिए ऐसा विकल्प चुनें की निवेश पर रिटर्न की दर इतनी हो की इससे हासिल कमाई महंगाई दर को पछाड़ते हुए हमारे आर्थिक लक्ष्य को समय पर करने में सक्षम हो।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।


पूंजी बाजार तथा म्यूच्यूअल फण्ड की पूरी चेन मे एसेट मैनेजमेंट कंपनी से लेकर निवेशक तक म्यूच्यूअल फण्ड बेचने वाले व्यक्ति की सबसे अहम् भूमिका है । बदलते वक्त के साथ उसके स्वरुप में लगातार बदलाव होता रहा है । अब इन व्यक्तियों के लिए प्रयोग किया जाने वाला शब्द एजेंट से वितरक और एडवाइजर तथा फाइनेंसियल प्लानर तक पहुँच गया है । हमारे देश के ग्रेजुएट युवाओं के लिए इस क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनायें हैं । 130 करोड़ के देश में आज भी केवल 10 करोड लोग ही म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते हैं , इसमें रिटेल पार्टिसिपेशन बहुत कम है । इस क्षेत्र में रोजगार के लिए युवा को वित्तीय आकड़ों में रूचि होनी चाहिए एवं वित्तीय प्रबंधन का ज्ञान होना भी आवश्यक है । व्याख्यान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एन.पी. माहेश्वरी, निदेशक (सेवानिवृत्त) उच्च शिक्षा उत्तराखंड, ने फाइनेंसियल प्लानिंग के बारे में अपने अनुभव को साझा किया।पीएनजी शासकीय पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो. एम.सी. पांडे ने बताया कि फाइनेंसियलप्लानिंग के आधारपर ही हमारीआर्थिक सफलता निर्भर करतीहै । उन्होंने कहा कीफाइनेंसियल प्लानिंग की सहायतासे हम अपने परिवार व बच्चोंके भविष्य कोआर्थिक सुरक्षा प्रदान करसकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगता जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित, 25 बच्चों का चयन


वाणिज्य विभागके आयोजन सचिवऔर संकाय प्रभारीडॉ. के.के.पंत ने बतायाकि जीवन मेंवित्तीय लक्ष्यों कि प्राप्तिके लिए वित्तीयविशेषज्ञ से सलाहलेना आवश्यक है। वित्तीय नियोजन की सहायता से हम अपने आमदनीऔर खर्चों के बीच एक प्रॉपर बैलेंस मेन्टेन कर सकते हैं तो वहीँ अपने गैर जरूरी खर्चोंको भी कण्ट्रोल कर सकते हैं। व्याख्यानमाला के अंत में डॉक्टर ममता भदोला जोशी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद प्रस्तुत किया इसऑनलाइन विशेष व्याख्यान कार्यक्रममें शोधार्थी, शिक्षाविद, संकाय, पत्रकार और छात्रशामिल हुए। ऑनलाइनव्याख्यान से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *