रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

हरिनगर में कारोबारी, उसकी पत्नी और नौकरानी की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी समेत दो बदमाशों को पुलिस ने बिहार के अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी समस्तीपुर बिहार में अपनी बहन के घर में छिपा हुआ था। उसने खुलासा किया है कि शालू के सैलून में काम करने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग का पता चलने पर कारोबारी समीर अहूजा ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद उसने बदला लेने की योजना बनाई।
मुख्य आरोपी की पहचान नांगल डेयरी नजफगढ़ निवासी अमित महतो और सौरव के रूप में हुई है। इनके कब्जे से पुलिस ने 2.95 लाख रुपये, दो आईफोन सहित तीन फोन, दो बैग, कीमती घड़ी, अपनी बाइक और मृतक के घर की चाबी बरामद की है। मंगलवार को हरिनगर निवासी समीर अहूजा, उसकी पत्नी शालू और नौकरानी सपना की हत्या कर दी गई थी।
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने घटना के छह घंटे बाद ही दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वारदात में छह लोग शामिल थे। पुलिस ने अगले दिन एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ में पता चला कि तीन आरोपी जयपुर भाग गए हैं। हालांकि तकनीकी जांच में पता चला कि तीनों आरोपी बिहार भागे हैं।
