कर्ज से तंग आकर परिवार ने उठाया ऐसा कदम, जहर खाकर की खुदकुशी, 5 की मौत एक की हालत नाजुक।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

बिहार के नवादा शहर में कर्ज से तंग आकर एक परिवार तबाह हो गया। परिवार के छह सदस्यों ने सामूहिक खुदकुशी के इरादे से जहर खा लिया। इनमें से पांच की मौत हो गई। बताया गया है कि सूदखोर परिवार पर दबाव डाल रहे थे। परिवार के मुखिया केदारनाथ गुप्ता का परिवार नवादा के न्यू एरिया की आदर्श सोसायटी में किराए के घर में रहता था। गुप्ता व उनके परिवार के छह लोगों ने जहर खाया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का स्पष्ट सन्देश कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा” 121 उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 गिरफ्तार; जिलेभर में ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान।

 

 

इनमें से गुप्ता समेत पांच की मौत हो चुकी है और एक गंभीर है। नवादा पुलिस के अनुसार केदारनाथ गुप्ता मूलरूप से रजौली के रहने वाले थे। वे कुछ समय से अपने परिवार के साथ नवादा में रह कर कारोबार करने लगे थे। कारोबार के लिए उन्होंने कुछ लोगों से कर्ज लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

 

कर्ज और ब्याज लगातार बढ़ रहा था और वे उसे चुका नहीं पा रहे थे। नवादा के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगल ने बताया कि छह लोगों ने जहर खाया था। इनमें से पांच की मौत हो चुकी है। एक बच्चे का इलाज चल रहा है। उसका बयान दर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रथम दृष्ट्या यह मामला कर्ज के कारण यह कदम उठाए जाने का प्रतीत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *