सेल्फी लेते समय ट्रेन से कटा छात्र, मौके पर हुई दर्दनाक मौत। 

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रुड़की में सेल्फी लेते समय ट्रेन से कटकर छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सलेमपुर निवासी अनिल सैनी का बेटा अंकुश सैनी (15) शुक्रवार को दोपहर गांव के पास ही शाहपुर रेलवे क्राॅसिंग फाटक पर दोस्तों के साथ गया था। इस बीच वह दोस्तों के साथ लाइन पर खड़ा होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। इस बीच वह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। गेटमैन ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

 

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। साथ ही घटना की सूचना परिजनों को दी।बेटे की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बताया कि अंकुश के मां-बाप मजदूरी करते हैं और उसकी एक बहन है। वह परिवार का इकलौता बेटा था। फाटक पर तैनात गेटमैन ने पुलिस को बताया कि रेलवे लाइन पर खड़े होकर सेल्फी लेते समय अंकुश और उसके दोस्तों को देखा था।

यह भी पढ़ें 👉  दुर्घटना में मृत उपनल कर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दिए 50-50 लाख के चेक।

 

 

साथ ही उन्हें ऐसा करने से मना किया था। इसके बाद वह वहां से चले गए थे, लेकिन कुछ देर बाद दोबारा सभी लाइन पर पहुंचे और सेल्फी लेने लगे थे। जिसके बाद हादसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *