शादाब हुसैन – सवाददाता

कंपनी के पीछे एक युवक का शव मिलने से थाना पंतनगर के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया मौके पर सिडकुल चौकी इंचार्ज पंकज कुमार थाना अध्यक्ष पंतनगर और सीओ पंतनगर ने मौके का मुआयना करते हुए शव को अपने कब्जे मैं लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौके पर दौरा ने जांच से पता लगा के वहां पर कोई व्यक्ति कल्याणी नहर मैं मछली पकड़ने आया था जब शव की बदबू आने पर उसी युवक ने झाड़ियों में जाकर देखा तो वहां पर सड़ा गला शव दिखाई दीया।
जिस पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी इंचार्ज पंकज कुमार मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया मौके पर सीओ पंतनगर और पंतनगर ऐसो ने मौके का मुआयना कर जरूरी जानकारी जुटाई।
