रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रामनगर महाविद्यालय में एनसीसी 24 यूके गर्ल्स बटालियन हेतु छात्राओं का चयन किया गया।चयन प्रक्रिया में एनसीसी अल्मोड़ा की ओर से नामांकन भर्ती प्रक्रिया की गई। इस दौरान परीक्षा व शारीरिक मापदंडों के आधार पर 52 कैडेट्स का चयन किया गया।इस भर्ती हेतु रामनगर महाविद्यालय में अध्ययनरत विभिन्न छात्राओं में से शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं प्रवेश शुल्क रसीद दिखाने पर 82 छात्रों का नामांकन कर भर्ती के लिए चुना गया। एनसीसी अल्मोड़ा से सीएचएम राम सिंह ने दौड़, ऊंचाई, मेडिकल, मौखिक व लिखित परीक्षा संपन्न कराई ततपश्चात मापदंडों पर खरे उतरने वाली 52 छात्राओं का चयन किया गया। द्वितीय व तृतीय वर्ष की 58 एनसीसी कैडेटों ने प्रवेश प्रक्रिया में अपना योगदान दिया। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ.)कृष्णा भारती ने बताया कि सत्र 2021-22 में बीए, बीएससी,बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश ले चुकी छात्राओं का चयन किया गया है।
