शादाब हूसेन – सवाददाता
मोहित बब्बर नाम के एक पीड़ित व्यक्ति जो केनरा बैंक के खाताधारक हैं जिनके के खाते से 11 लाख रुपए से भी अधिक उड़ा लिए गए। मोहित बब्बर ने बताया जो पीड़ित हैं कि उन्होंने कुमाऊं के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है। उनके इस धोखाधड़ी मामले की जांच पड़ताल उप निरीक्षक वंदना चौधरी द्वारा की जा रही है 24 घंटे से भी कम अवधि में साइबर क्राइम पुलिस ने अनुमानतः 175000 रुपए बरामद कर लिए हैं शेष रुपयों की छानबीन हो रही है।
पीड़ित ने बताया की वंदना चौधरी जो एक जांच अधिकारी उपनिरीक्षक हैं और केनरा बैंक भी आपस में समकक्ष कर बकाया धनराशि को बचाने की कोशिश कर रहे हैं मोहित बब्बर ने साइबर क्राइम ऑफिसर द्वारा तत्कालीन गतिविधि कर उनके साथ जो साइबर फ्रॉड हुआ उसकी जांच करने के लिए अभिवादन किया।
यदि आप में से भी किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो 1930 डायल कर सूचना दें या कुमाऊं क्षेत्र साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें