मात्र 100Rs. के लेनदेन की वजह से हुई हत्या, एसपी सिटी ने हत्या का किया खुलासा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

दिनांक 19.11.22 को वादी किशन राम की तहरीर पर उक्त अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा ग्रहण की गयी। विवेचना ग्रहण कर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभियोग के अनावरण व अभियुक्त की तलाश हेतु अलग अलग टीमें गठित बनाकर पतारसी सुरागरसी व सीसीटीवी अवलोकन हेतु रवाना की गयी। पतारसी सुरागरसी के दौरान पुलिस टीम को सीसीटीवी का अवलोकन करते समय मालधन नं0 4 के पैट्रोल पम्प के सीसीटीवी में मृतक के शव बरामदगी से पहले दिनांक 18.11.22 की सांय करीब 16.30 बजे मृतक उन्हीं कपड़ो में साइकिल से जाते हुए दिखायी दिया जिसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी उसके साथ दुसरी साइकिल से उसके साथ जाता हुआ दिखायी दे रहा था । उक्त सीसीटीवी फुटेज में मृतक के साथ दिखायी दे रहे उक्त व्यक्ति की शिनाख्त व तलाश के प्रयास किये गये तो उक्त फुटेज के आधार पर मृतक के साथ जो रहे उस व्यक्ति की शिनाख्त अमन उर्फ मुल्ला पुत्र लक्ष्मण राम निवासी मानधन नं0 3 रामनगर जिला नैनीताल के रुप में हुयी। इस सूचना से सभी टीमों को अवगत कराकर उक्त व्यक्ति अमन उर्फ मुल्ला की तलाश में मामूर किया गया तो उक्त व्यक्ति अमन उर्फ मुल्ला के मालधन ढेला पुल पर काशीपुर की तरफ जाने की तैयारी में खड़े होने की सूचना प्राप्त हुयी , उक्त सूचना पर उक्त व्यक्ति अमन उर्फ मुल्ला पुत्र लक्ष्मण राम निवासी मालधन चौड़ नं0 3 रामनगर जिला नैनीताल उम्र 26 वर्ष को ढेला पुल पर दबिश देकर दिनांक 20.11.22 को समय 15.25 बजे तत्काल पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

 

 

अभियुक्त अमन उर्फ मुल्ला से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब मैं टैन्ट हाऊस की दुकानों पर दिहाड़ी मजदुरी का काम करता हूं, मृतक अर्जुन कुमार मेरे ननिहाल की तरफ से रिश्ते का नाना लगता था व वो भी टैन्ट हाउस में काम करता था इसलिए मेरी उससे जान पहचान थी । दिनांक 18.11.22 को समय करीब 16.30 बजे मैं अपने घर से डैम की तरफ साइकिल से जा रहा था तो गांधीनगर फिल्ड के पास मोहनलाल बुचड़ की दुकान पर मुझे अर्जुन कुमार खड़ा दिखायी दिया वो बुचड़ की दुकान से मीट खरीद रहा था मैं उसके पास गया तो उसके पास कच्ची शराब भी थी मैने उससे पूछा कि क्या मुझे भी शराब पिलायेगा तो उसने हां कहा फिर बुच़ड़ की दुकान से 20 रुपये का सुअर का मीट (पेड़ा ) खरीदा तथा वहीं गोविन्दी देवी की दुकान से गिलास खरीदे फिर चार नम्बर को जाने वाली सड़क पर गये व वहां 02 नम्बर को जाने वाले चौराहे पर पहुंचकर पुलिया के पास खेत में बैठकर हम दोनों ने शराब पी, शराब पीने के बाद हम दोनों अपनी अपनी साइकिलों से पैट्रोल पम्पे के सामने से होते हुए अर्जुन कुमार के टैन्ट मालिक की दुकान पर पहुंचे और मकान मालिक पुष्कर के घर पर अर्जुन ने अपनी साइकिल खड़ी कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

 

 

फिर हम दोनों मेरी साइकिल से ढेला पुल से होते हुए रामनगर रोड से होते हुए पीर बाबा की मजार के पास से कच्चे रास्ते पर गये तथा नदी पार कर नदी किनारे से होते हुए हरीश लाला के पोपलर के खेत में पहुंचे हम लोग वापिस देवीपुरा को जा रहे थे, पोपलर के खेत में कुछ देर बैठ गये वहां मैने अर्जुन कुमार से 10-12 दिन पहले उसे उधार दिये गये अपने 100 रुपये वापिस मांगे तो पैसे देने के बजाय अर्जुन मुझे गन्दी – गन्दी गालियां देने लगा तो मैने उसे दो थप्पड़ मार दिये , जिससे वो जमीन पर गिर गया और मुझे फिर जोर जोर से गालियां देने लगा तो मुझे भी गुस्सा आ गया मैने दोनों हाथों से उसकी टाई को जोर लगाकर खींच दिया तो वो छपटाकर बेहोश हो गया । फिर मुझे लगा कि अगर अर्जुन बच गया तो पुलिस में जायेगा , इसलिए मैने उसकी टाई में गांठ लगाकर उसका गला घोंटकर उसे मार दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

 

 

 

खींचतान में अर्जुन की टाई टुट गयी थी व उसकी कमीज भी फट गयी थी । जब मुझे यकीन हो गया कि अर्जुन मर गया है तो मैने उसकी जेबों की तलाशी ली तो उसकी जेब से मुझे एक सफेद रंग का टुटा मोबाइल ,एक राशनकार्ड व उसका पर्श मिला जिसमें 250 रुपये थे, मैने रुपये निकाल कर अपने पास रख लिये थे व उसका मोबाइल, राशनकार्ड व पर्श वही थोड़ी दुर झाडियों में फेंक दिये थे फिर मैं साइकिल साइकिल उठाकर अपने घर को चल दिया व रास्ते में एक जगह झाडियों में साइकिल छुपा दी और मैं पैदल अपने घर चला गया।

 

 

गिरफ्तारी टीम 1- एस एच ओ अरुण कुमार सैनी  2- व0उ0नि0 प्रेम विश्वकर्मा, 3-उ0नि0 कश्मीर सिंह, 4-उ0नि0 अनीस अहमद , 5-उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता, 6-उ0नि0 राजेश जोशी, 7- कानि0 751 दीपक सिंह, 8-कानि0 618 जयवीरसिंह, 9-कानि0 836 संजय कुमार, 10-कानि0 904 गगन भण्डारी, 11-कानि0 875 हेमन्त सिंह,  तथा 11- उ0नि0 राजवीर सिंह – प्रभारी SOG जनपद नैनीताल मय टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *