समसारा रिसॉर्ट पर हथियारबंद बदमाशों ने कब्जा कर हत्यार की नोंक पर डरा धमकाकर रिसॉर्ट में मौजूद स्टाफ को बाहर निकाला।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक 

हल्द्वानी-रामनगर मुख्य मार्ग पर छोई कंचनपुर के पास बने समसारा रिसॉर्ट पर हथियारबंद बदमाशों ने कब्जा कर लिया है. बदमाशों ने हत्यार की नोंक पर डरा धमकाकर रिसॉर्ट में मौजूद स्टाफ को बाहर निकाला. हैरानी की बात यह है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने घटना पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। मामले में समसारा एमरोल्ड होटल एंड मैनेजमेंट के प्रबंधक ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने कहा कि समसारा कंचनपुर छोई में काशीपुर निवासी अमरपाल सिंह, बहल पेपर मिल वाला, नरेश जाझी और दिल्ली निवासी कपिल बतरा लगभग 50 से ज्यादा बंदूकधारियों के साथ रिसॉर्ट के अंदर घुस आए और सभी कर्मचारियों को बंदूक की नोंक पर बाहर निकाल दिया.। रीसॉर्ट प्रबंधक ने कहा कि उनको और उनके पूरे स्टाफ को रिसॉर्ट के अंदर घुस कर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने कहा, ये रिजॉर्ट हमारा है. इसे तुरंत खाली करो और पूरे रिजॉर्ट की चाबी हमारे पास रख दो। वहीं पुलिस को दी शिकायत में प्रबंधक ने बताया कि मानिला रिसॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड से लीज पर लेकर एमराल्ड कंपनी द्वारा यह रिसॉर्ट चलाया जा रहा है. जिस पर मानिला रिसॉर्ट से जुड़े कुछ लोगों ने काशीपुर और बाजपुर से बदमाशों को बुलाकर कब्जा कर लिया है.समसारा एमराल्ड ने पुलिस से कहा इस घटना की उनके पास वीडियोग्राफी और फोटो भी है. एमराल्ड ने पुलिस से इस मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. रिसॉर्ट कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. जबकि बंदूक की नोंक पर कब्जा करने वाले अभी रिजॉर्ट के अंदर मौजूद हैं. वहीं, पूरे मामले में रामनगर पुलिस अपनी प्रतिक्रिया देने से बच रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *