डंपर की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर के महुआखेड़ा गंज में एक महिला की डम्पर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब महिला अपने बेटे के साथ दवाई लेने गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर उसके शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन तथा समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

 

 

दरअसल आज काशीपुर के खड़कपुर देवीपुरा की रहने वाली 40 वर्षीय रीना देवी पत्नी कुंवर सिंह अपने बेटे शुभम के साथ तबीयत खराब होने के चलते यूपी के पीपल गांव से दवाई लेकर वापस आ रही थी कि इस दौरान वीरपुर रोड पर अब्दुल्ला धर्म कांटे के पास वह किसी काम से रुक गई। इस दौरान जैसे ही वह बाइक पर बैठकर वापस जाने लगे। तभी डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे रीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बेटा शिवम बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद डंपर चालक डम्पर छोड़कर मौके पाकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मृतका रीना के परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंच गए इसके बाद मृतका रीना के आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

 

 

एएसपी अभय सिंह के आदेश पर जाम की सूचना के बाद प्रभारी सीओ, आईटीआई थाना पुलिस, कुंडा थाना पुलिस और काशीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी। लगभग डेढ़ घंटा जाम लगने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के आश्वासन पर आक्रोशित लोगों ने जाम खोल दिया। इस दौरान सीओ भूपेंद्र भंडारी, आईटीआई थानाध्यक्ष एके सिंह, कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल, एसआई नवीन बुधानी, एसआई जगत सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *