शादाब हुसैन – संवाददाता

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर / क्षेत्राधिकारी बाजपुर के थानाध्यक्ष के निकट पर्यवेक्षण मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25-11-22 को उ0नि0 कुसुम कुशल निर्देशन व रावत मय हमराहीयान द्वारा गस्त के दौरान तैजा फौजा गाँव गदरपुर में पहुँचे तो गली के बायी ओर एक महिला अपने सामने खड़े लड़के को अपने हाथ से कोई चीज दे रही थी तथा लडके से पैसे ले रही थी शक होने पर पुलिस टीम द्वारा महिला की ओर गयी तो पुलिस टीम को आता देख महिला भागने लगी और पुलिस टीम द्वारा पकड लिया जिसका नाम लाली पत्नी स्वं छिन्दर निवासी तेजाफौजा थाना गदरपुर उधमसिंहनगर उम्र 40 वर्ष है। जिसके कब्जे से 3.6 ग्रांम स्मैक प्लास्टिक की पन्नी में बरामद हुई। उपरोक्त महिला को गिरफ्तार कर अभियुक्ता के विरुद्ध थाना गदरपुर में FIR नंबर 290/2022 धारा 8/21 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। भविष्य में नशीले पदार्थ की विक्री करने वालो के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
*गिरफ्तार अभियुक्ता*
1- नाम लाली पत्नी स्वं छिन्दर निवासी तेजाफौजा थाना गदरपुर उधमसिंहनगर उम्र 40 वर्ष
*बरामदगी*
3.6 ग्राम अवैध स्मैक ।
*अभियुक्त का आरपाधिक इतिहास*
1. FIR नंबर 290/2022 धारा 8/21 NDPS ACT
*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*
