नैनबाग (अमित नौटियाल)- पर्वतीय अंचल सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता स्टार ऑफ़ जौनपुर का आयोजन 20 दिसंबर को किया जायेगा। यह जानकारी पर्वतीय अंचल सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था के अध्यक्ष आशीष नौटियाल ने दी। बताया कि संस्था द्वारा इस बार भी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है, जिसमें 15 दिसंबर तक जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।

श्रीकोट, घोड़ाघुरी, जाखधार, गरखेत, कैम्पटी और थत्यूड़ में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं 20 दिसंबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद प्रथम से सप्तम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
