उधम सिंह राठौर – सम्पादक
रामनगर. विकास खण्ड के ग्राम टांडा, उदयपुर चोपड़ा गांव के मिलान पर धान के खेत में गुलदार द्वारा धान काटने वाले श्रमिक पर बुधवार की प्रातः 10:00 बजे लगभग हमला कर जख्मी कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टांडा, उदयपुर चोपड़ा गांव के बलवन्त सिंह रावत के धान के खेत में गुलदार ने 25 वर्षीय अलीहसन पुत्र नवी हसन निवासी उदयपुरी बन्दोबस्ती पर धान काटते वक्त गुलदार ने हमला कर दिया जिसमें श्रमिक घायल हो गया है। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।वहीं डीएफओ बलवंत शाही ने बताया की गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की आवश्यकता है। जिसके लिए उच्च अधिकारियों से पिंजरा लगाने की अनुमति ली जा रही है जल्दी ही पिंजरा लगाने की कार्यवाही की जायेगी।वहीं गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पिंजरा लगाने की अनुमति ली जा रही है।

