उधम सिंह राठौर – सम्पादक

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन गोपाष्टमी (Gopashtami 2021) पर्व मनाया जाता है. इस दिन गायों की पूजा और प्रार्थना की जाती है. इस साल यह पर्व 12 नवंबर यानि आज शुक्रवार के दिन मनाया जा रहा है. गोवर्धन पूजा के आठ दिन बाद गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता है. यह पर्व भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna) से जुड़ा हुआ है. मान्यता है कि गोपाष्टमी के दिन गौ माता की पूजा से घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा से लेकर सप्तमी तक भगवान श्री कृष्ण ने अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत धारण किया था, जिसके आंठवे दिन इंद्र देव अपना क्रोध त्याग कर श्री कृष्ण से क्षमा मांगने पहुंचे थे. इसके बाद से ही कार्तिक शुक्ल अष्टमी के दिन गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाने लगा। रामनगर में भी गोविन्द गौधाम गौशाला में गोपष्टमी पर्व मनाया गया।

जहा पर शेषांक महाराज द्वारा गो माता के महत्व को बताया, उन्होंने बताया की गाय में कई देवी देवताओं का वास होता है इसलिए गाय को पूजनीय स्थान प्राप्त है गोपाष्टमी का ये पर्व भी गोधन से जूड़ा हुआ है। इस अवसर पर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व चेयरमैन भगीरथ लाल चौधरी, उर्मिला चौधरी, नरेन्द्र शर्मा, शलभ मित्तल आदि दर्ज़नों लोग मौजूद रहे।

























