एक दूसरे के अधिकार के प्रति सजगता एवं सम्मान जरूरी -पन्त, बच्चे अखबार पढ़ने की आदत को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं – घिल्डियाल।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

तहसीलदार रामनगर बिपिन चंद्र पंत ने बच्चों से एक दूसरे के अधिकार के प्रति सजगता एवं सम्मान को जरूरी बताया। डिग्री कॉलेज में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिन के शिविर में बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार पंत ने कहा कि मानवाधिकार तभी सुरक्षित हो सकता है जब हम एक दूसरे के अधिकार के प्रति सजगता एवं सम्मान का भाव रखें उन्होंने छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों के साथ-साथ दूसरों के अधिकारों के प्रति भी सजग रहें।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

 

 

बच्चों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बच्चों को मानव अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए कहा की हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य के बारे में भी जागरूक रहना है तथा विश्व को हर नागरिक के मानव अधिकारों की रक्षा करने हेतु जागरूक रहना है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री तारा चन्द्र घिल्डियाल ने बच्चों के मानवाधिकार के बारे में कहा कि प्राथमिक शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। बच्चों से आग्रह किया की वह अखबार पढ़ने की आदत को फिर से विकसित करें तथा अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं तथा मोबाइल/इन्टरनेट का प्रयोग जरूरत पर ही करें।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

 

 

 

एनएसएस के समन्वयक जगमोहन सिंह नेगी ने 2022 के मानव अधिकार दिवस की थीम लाइन “सभी के लिए प्रतिष्ठा,स्वतंत्रता और न्याय” के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में प्राचार्य एमसी पांडे,डॉo एसoएसo मौर्य, प्रोoजीoसीo पन्त, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रोoजगमोहन सिंह नेगी तथा छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *