सड़क हादसा, श्रद्धालुओं की बस हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकराई, हादसे में बस सवार 13 श्रद्धालु गंभीर रूप से हूये घायल।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

वाराणसी में एनएच-2 पर लौटूबीर पुलिया के पास शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की बस हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस सवार 13 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि बस के चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र के अहमदनगर से 45 श्रद्धालु टूरिस्ट बस से गया दर्शन के बाद वाराणसी आ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, उत्तराखंड की 7 जल विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने का किया अनुरोध।

 

 

 

हाईवे पर लौटूबीर पुलिया के बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 8 महिलाओं समेत 13 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। कई को हल्की चोटें आईं।

यह भी पढ़ें 👉  एडीजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने की अपराध समीक्षा — “तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाएं अस्वीकार्य”

 

 

सूचना पर रमना पुलिस चौकी के प्रभारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आननफानन एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए बीएचयू ट्रॅामा सेंटर पहुंचाया। बाकी श्रद्धालुओं को दूसरे वाहन से वाराणसी स्थित गंतव्य तक पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *