7 वारंटीओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन – सवाददाता

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज दिनांक 20/12/2022 को माननीय न्यायालय के अनुपालन में वारंटी (1) अमर सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी ग्राम खर मासी कुंडेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को फौजदारी वाद संख्या 7224/20 धारा 60 EX ACT? (2) जसवीर सिंह पुत्र फौजा सिंह निवासी ग्राम कुंडेश्वरा कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को फौजदारी वाद संख्या 2409/21 धारा 60EX ACT (3) शमशेर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी ग्राम गंगापुर गोसाई कुंडेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को फौजदारी वाद

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

 

संख्या4958/19 धारा 60EXACT (4) मनजीत सिंह पुत्र ऋषि पाल निवासी ग्राम जगतपुर कुंडेश्वरी फौजदारी वाद संख्या1524/20 धारा 60EXACT (5) सुखबीर सिंह पुत्र किशनपाल निवासी ग्राम जोगीपुरा थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर फौजदारी वाद संख्या 193/13 धारा 60 EX (6) मलकीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी ग्राम छोटी बरखेड़ी थाना आईटीआई उधम सिंह नगर को फौजदारी वाद संख्या 7400/18 धारा 60/72 EX ACT (7) जितेंद्र पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम कुंडेश्वरी थाना काशीपुर फौजदारी वाद संख्या1664/14 धारा 60EXACT गिरफ्तार किया गया है और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *