सभासद द्वारा स्कूली बच्चों को बताये गए NCC व सेना की खूबियां।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर -किसी भी विद्यालय की प्रसिद्धि व ख्याति वहा से पढ़कर आगे बढ़ने वाले बच्चों व वहा कार्यरत प्रधानाचार्य/अध्यापको द्वारा होती है,कई वर्षो से चले आ रहे पिरुमदारा किसान इंटर कॉलेज आज सुर्खियों में है, उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वहाँ निर्वाचित नए प्रधानाचार्य श्री हरेंद्र चौहान जी के अथक प्रयासों से विद्यालय में एनसीसी का शुभारंभ होना। जहां आज तक किसान इंटर कॉलेज अपनी शिक्षण वह खेलकूद की स्थिति में सबसे अग्रणी सरकारी स्कूलों में खड़ा रहता है, वही विद्यालय में एनसीसी के जुड़ने से बच्चों के भविष्य को भी सुरक्षित कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगता जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित, 25 बच्चों का चयन

 

 

 

गत कुछ दिन पूर्व हुए एक कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि हेतु सभासद भुवन सिंह डंगवाल को प्रधानाचार्य व एनसीसी के अध्यापक  मंगल सिंह द्वारा विद्यालय मे बुलाया गया, जिस पर कार्यक्रम मे उपस्थित सभी बच्चों के साँथ भारत माता की जय के उदघोष के साँथ सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा अपनी बात रखी गयी, जिस पर सभासद द्वारा बताया गया सेना मे जाकर देश सेवा करना अपनें आप मे ही बहुत बड़े गर्व की बात है, जिसकी शुरुवात बच्चे विद्यालयों मे एनसीसी जॉइन कर शुरू कर सकते है।किसी भी देश का गर्व उसकी सेना से होता है, आज सभी ताकतवर देश आने वाले समय को देखते हुए अपनी सेनाओ को मज़बूत करने मे लगे हुए है।,

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

 

 

 

आज सेनाओ मे आधुनिक हथियार और सर्वलांस है जिसकी वजह से युद्ध जैसी स्तिथियों पर भी आसानी से काबू किया जा सकता है, ेएक बड़े युद्ध को सही जानकारी द्वारा समाप्त किया जा सकता है,जिस भी बच्चे को अपना भविष्य सेना या सरकारी नौकरी मे बनाना है उन्हें एनसीसी ज्वाइन जरुर करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में शिविर आयोजित, 200 छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित।

 

 

साँथ ही अपनी पढ़ाई पर भी बराबर ध्यान देना चहिये, सभासद द्वारा बच्चों को सेना मे अपनें बिताये हुए समय के बारे मे भी बताया गया, जिसमे उन्होंने बच्चों को कई रोमांच करने वाले किस्से सुनाये, अततः वन्देमातरम के नारे के साँथ बच्चों से विदाई ली। कार्यक्रम मे पूर्व सैनिक उत्थान व कल्याण समिति रामनगर के अध्यक्ष कुलवंत सिंह व बीजेपी कार्यकर्ता सल्ट आनंद सिंह कड़ाकोटी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *