देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस 25 दिसम्बर को सुराज दिवस के रूप मे मनाया गया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस 25 दिसम्बर को सुराज दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर जनपद में चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारियां दी गई तथा किसानों एवं गरीब लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से लाभान्वित किया गया। सुराज दिवस के अवसर पर जनपद में विधानसभा रामलीला मैदान भवाली, खेल मैदान खनस्यू भीमताल, रामलीला मैदान हल्द्वानी, आदर्श इन्टर कालेज संजय नगर बिन्दुखत्ता लालकुंआ, रामलीला मैदान कालाढूगी तथा किसान इन्टर कालेज पीरूमदारा कि साथ ही विकास खण्डों व न्याय पंचायत स्तर पर चौपालों का आयोजन कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोंगो को दी गई। चौपालों के द्वारा जनप्रतिनिधियांे एवं अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों मे विकास की सम्भावनों को तलाशने का कार्य किया।

यह भी पढ़ें 👉  UPNL कर्मचारियों के हित में सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, समान वेतन का मार्ग साफ

 

 

रामलीला मैदान हल्द्वानी में सुराज दिवस का शुभारम्भ करते हुये मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि भारत के राजनैतिक इतिहास में स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी एक कुशल राजनैतिज्ञ, प्रशासक भाषाविद, कवि, पत्रकार व लेखक की पहचान रखते थे। उन्होंने कहा 25 दिसम्बर को अटल जी के जन्म दिन को सुराज दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है कि सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ ही सरकार द्वारा लाभाविन्त लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा स्व0 प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी गरीबों के मसीहा थे।

यह भी पढ़ें 👉  गन्ना किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम — गन्ना मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि मुख्यमंत्री

 

 

जनपद में सुराज दिवस के अवसर पर सभी विधानसभाओं में स्टॉल लगाकर बाल विकास विभाग द्वारा महालक्ष्मी किट, बेबी किट एवं पोषाहार किट लाभान्वितोें को दिये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा सरकार की पेंशन योजनाओं के साथ ही गरीब बच्चों की छात्रवृत्ति के साथ ही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा किसानों को कृषि एवं बागवानी के साथ ही किसानों को औषधि तथा बीज के बारे में विस्तृत जानकारियोें के साथ ही वितरण भी किया गया। आयुर्वेदिक एंव यूनानी विभाग द्वारा कोरोना को देखते हुये चौपालों मे आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जमरानी बांध परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश, विलम्ब पर कंपनी पर लगेगी पेनल्टी — सांसद अजय भट्ट।

 

 

रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी मे सुराज दिवस के अवसर पर महिलाओं को बाल विकास विभाग द्वारा महालक्ष्मी किट, पोषणकिट एवं बेबी किट के वितरण के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर कृषि, उद्यान, विद्युत, जलसंस्थान, बाल विकास, चिकित्सा विभाग, पूर्ति विभाग,राजस्व, श्रम विभाग के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं ने स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।

 

 

इस अवसर पर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, पार्षद तनमय रावत, दिनेश आर्य, नरेश सिजवाली,विनय जग्गी के साथ ही क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *