तृतीय पारिवारिक गौनियाल महासम्मेलन पीरुमदारा (रामनगर) में सम्पन् हुआ ।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कूरेशीसंवाददाता

गौनियाल बागवान सेवा समिति उत्तराखण्ड (रजि०) के तत्वाधान में तृतीय पारिवारिक गौनियाल महासम्मेलन पीरुमदारा (रामनगर) में सम्पन् हुआ । गोविन्द राम गौनियाल की अध्यक्षता एवं सतीश गौनियाल, गोविन्द बल्लभ गौनियाल के चले संयुक्त संचालन सम्मेलन का प्रारम्भ दीपप्रज्वलित, गौनियाल परिवार के प्रसिद्ध आचार्यों द्वारा मन्त्रोंचारण एवं प्रसिद्ध लोकगायक मनमोहन गौनियाल के देवी गीत के साथ हुआ । सम्मेलन में समस्त गौनियाल परिवारों के स्वर्गीय सदस्यों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। सम्मेलन में गौनियाल बागवान सेवा समिति उत्तराखंड (रजि) के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद गौनियाल ने अपने संगठन पदाधिकारियों तथा बागवान कोर ग्रुप के महत्वपूर्ण सदस्यों का पारस्परिक परिचय भी कराया।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों संग सीएम धामी ने मनाया दीपोत्सव, कहा– लेखनी से प्रदेश का विकास संभव।

 

 

 

संगठन महासचिव गोबिंद बल्लभ गौनियाल ने संगठन विस्तार एवं पूर्व आयोजित दोनों गौनियाल भातृ सम्मेलन के सम्बन्ध में में चर्चा की। संगठन कोषाध्यक्ष हरीश मोहन गौनियाल द्वारा आय व्यय का व्यौरा सम्मेलन में रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले एसडीएम की कार्रवाई, बताशा फैक्ट्री में औचक छापेमारी।

 

 

सम्मेलन में लोकगायक, शिक्षाविद् मनमोहन गौनियाल एवं भजन गायक यज्ञदत्त गौनियाल द्वारा दी गई मधुर प्रस्तुति ने सभा में शामिल सभी गौनियाल परिवारजनों का मन मोह लिया। सम्मेलन में कैलाश गौनियाल, गोपाल शर्मा गौनियाल, हरीश शर्मा गौनियाल, सुनील गौनियाल, दीपक गौनियाल, एडवोकेट मदन मोहन गौनियाल “मन्टू”, अनिल गौनियाल समेत सत्ताईस ग्रामों के प्रतिनिधि गौनियाल बन्धु उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *