मादक पदार्थों के डीलर युवाओं को नशे के लिए कर रहे हैं इस्तेमाल, 2 डीलरों को 13. 41 स्मेक के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल – सवाददाता

नैनबाग  मादक पदार्थों के डीलर युवाओं को किस तरह नशे की तस्करी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं इसका नजारा थाना कैंपटी के नैनबाग पुलिस चौकी क्षेत्र में देखने को मिला। दरअसल चेकिंग के दौरान पुलिस ने जीवनगढ़ विकासनगर के रहने वाले नौशाद और आजम को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 13.41 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में नौशाद और आजम ने पुलिस को बताया कि वह विकास नगर के रहने वाले शहजाद से स्मैक लेकर आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

 

 

यह स्मैक उन्होंने नैनबाग के निकट पंतवाड़ी में किसी युवक को देनी थी। शहजाद ने उनको स्मैक तस्करी करने के बदले अच्छी खासी रकम देने का लालच दिया। रुपयों की लालच में आकर वह स्मैक तस्करी के लिए निकल पड़े। एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर ने बताया कि दोनों आरोपियों को मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया गया है। आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। शहजाद के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए थानाध्यक्ष अमित शर्मा को निर्देश दिए हैं। एसएसपी के मुताबिक वर्ष 2022 में टिहरी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के 31 केस दर्ज कर 32 नशे के सौदागरों को जेल पहुंचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *