सुदीप मासीवाल मेमोरियल ट्वेंटी-20 कॉर्बेट कप में आज का मैच बजरंगी क्लब रामनगर व ब्लू टाइटंस नैनीताल के मध्य खेला गया

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

एम.पी.इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में आज सुदीप मासीवाल मेमोरियल ट्वेंटी-20 कॉर्बेट कप में आज का मैच बजरंगी क्लब रामनगर व ब्लू टाइटंस नैनीताल के मध्य खेला गया ,इस मैच को बजरंगी क्लब रामनगर ने जीता। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि गणेश रावत पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व भाजपा नेता द्वारा किया गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बजंरगी क्लब रामनगर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें दीपक मनराल (मेंडिस) ने शानदार बल्लेबाजी प्रदशर्न करते हुए 49 गेंदों पर 3 छक्कों व 11 चौको की मदद से 82 रनों का योगदान दिया व राजेश रावत ने 49 रनों का योगदान दिया, नैनीताल की ओर से बसन्त ओर सूरज ने 2-2 विकेट प्राप्त किए, 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नैनीताल की टीम मात्र 53 रनों पर ऑल आउट हो गई,

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त कदम – “ऑपरेशन सेनेटाइज” अभियान जारी।

 

 

 

 

हिमांशु ने सर्वाधिक 14 रनों का योगदान दिया, बजंरगी क्लब रामनगर के लिए दीपक मनराल ने सर्वाधिक 3 रोहित मनराल ओर कुशाग्र पाण्डेय ने 2-2 विकेट प्राप्त किए, बजरंगी क्लब रामनगर ने 151 रनों के बड़े अन्तराल से इस मैच को जीता, दीपक मनराल इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। अमित अग्रवाल व शादाब उल हक अंपायर व अदनान रज़ा स्कोकर व मो. तौक़ीर ऑनलाइन स्कोकर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भार्गवी रावत ने मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी योजना 2024-25 में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा नया कीर्तिमान।

 

 

 

 

जबकि तहसीन रज़ा अमन पाठक कमेंटेटर रहे।इस दौरान भुवन शर्मा, नदीम अख्तर, इमरान सिद्दीकी, अरविंद चौधरी,राकेश अग्रवाल,राजू रावत, दीपक शर्मा, मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र काराकोटि, एस. एस. आई.प्रेमकुमार विश्वकर्मा, इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल ,शाहनवाज खान,गगन भंडारी, संजय कुमार, जगमोहन बिष्ट, मोहसिन खान, मो.मोबीन, सुंदर बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *