मोहान भरवारा कोट रिजार्ट को जाने वाले रास्ते को वन विभाग द्वारा बैरियर लगाकर बन्द किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आज दिनांक 19/01/2023 कोद कार्केट होटल एंड रिजोर्टस एशोसिएसन की कार्यकारिणी की मीटिंग हुई जिसमे मोहान,  भरवारा कोट रिजार्ट को जाने वाले रास्ते को वन विभाग द्वारा बैरियर लगाकर बन्द किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की गई। ज्ञात हो कि कल दिनांक 18/11235 को DFO अल्मोडा के आदेश पर मोहान से भरखराकोर जाने वाले रास्ता, जो कि लगभग 100 साल से भखराकोट के लिए इस्तेमाल मे लाया जाता है, को अचानक नैरियर लगाकर का बन्द कर दिया गया जिससे रिजार्टर्स में जाने वाले पर्यटको कल व आज घरी वहां खडे रहे जिसमे छोटे बच्चे भी थे।

 

 

भकराकोट गांव मे ( BRYS CAVES, LEBUA, CORBETT GREEN, PAATLIDUN, CASVAN ) रिसॉर्ट्स स्तिथ है, रिसोर्ट के लिए जो रास्ता जाता है वह रिज़र्व वन विभाग के अन्तर्गत आता है. जिस रास्ते को ग्रामीण लोग लगभग 100 सालो से उपयोग कर रहे है और रिसॉर्ट्स इस रस्ते को पिछले 15 सालो से उपयोग कर रहे है. और सभी रिसॉर्ट्स सरकार के द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करते है और उससे सम्बंधित सभी दस्तावेज और लाइसेंस स्वीकृत है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुन दी त्वरित समाधान के निर्देश

आज सुबह 11:00 बजे DFO ALMORA के आदेश पर लोकल फ़ॉरेस्ट ऑफिसर्स ने मंदिर से जो रास्ता भकराकोट गांव के लिए आता है उसको बंद कर दिया और यहाँ जो 4 रिसोर्ट चल रहे है उनको किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं दिया गया और सीधे रास्ते मे बेरिएर लगा दिया गया जिसकी वजह से रिसोर्ट के गैस्ट को बहुत सी परेशानिया हुई यहाँ सभी रिसॉर्ट्स कि पार्किंग मोहान मे है वहा से गेस्ट को रिसोर्ट कि गाडियों से लाया जाता है. DFO के द्वारा रास्ता बंद किये जाने पर गेस्टो को वहा से वापिस जाना पड़ा जिससे रिसॉट्स के साथ साथ टूरिस्म को बहुत नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

आज सुबह जो हुआ ‘उससे लोकल टूरिज्म और रिसॉर्टर्ट्स और राज्य कि छवि को भरी नुकसान हुआ है. जिसका भविष्य में आने वाले टूरिस्टों को बहुत गलत सन्देश गया. हम सभी रिसॉर्ट्स के द्वारा साल का 2 करोड़ तक का GST जमा करते है. रिसोर्ट के माध्यम से लोकल कम्युनिटी और आस पास के गांव के व्यक्तियों और उनके परिवार को कई रोजगार के अवसर मिले है.. हमारी हमेशा से यही कोशिश रही है कि जंगल और पर्यावरण को किसी भी तरह से कोई भी हानी ना पहुचे।

 

 

 

हर वर्ष हम लोग वन विभाग से ही कई वृक्ष आयात करते हैं. जो कि हमारे द्वारा गेस्टो से कई स्थानों पर लगाने का कार्य किया जाता है। ताकि आस पास का वातावरण सही रहे और जंगल हरा भरा रहे यहाँ से हॉस्पिटल कि सेवा भी रामनगर है कई बार जब गेस्टो और गांव के लोगो को कोई परेशानी होती है तो अकराकोट से मोहान तक पहुचने में ही काफी समस्या होती है और समय पर हॉस्पिटल भी नहीं पहुंच पाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कैंटीन टेंडर में अनियमितताओं का आरोप — ग्रामीणों ने रेंजर को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

 

 

 

मीटिंग में निर्णय लिया गया कि यदि उक्त बेरियर को तत्काल नहीं हटाया जाता 1 तो समस्त रिजार्ट स्वामी मिलकर मोहान जाकर उक्त रास्ते को खोलेंगे तथा बाकी की जिम्मेदारी वन विभाग की होगी। उक्त घटना से माननीय मुख्यमनी जी को भी अवगत काम करा दिया गया है। उक्त घटना की हम सब कडी नियं करते है पर प्रशासन की इस कार्यवाही से पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. मीटिंग में सन रिपार्टस स्वामी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *