संवाददाता- सलीम अहमद साहिल

उत्तराखंड को यू तो पर्यटन नगरी ओर देव भूमि के रूप में देश विदेश में जाना जाता हैं। ओर हर साल लाखों की संख्या में देश विदेश से सैलानी यहाँ के मौसम का मजा लेने आते हैं। लेकिन इंसानों के साथ ही यहाँ का मौषम विदेशी पक्षियों को भी खूब भाता हैं इनदिनों तराई पष्चिमी डिवीजन रामनगर की रेंज पतरामपुर में स्थित तुमड़िया डाम में प्रवासी पक्षियों ने अपना डेरा जमाया हुआ हैं। ये प्रवासी पक्षी कई हजारों किलोमीटर का सफर तय करके हर बर्ष सायवेरिया से तुमड़िया डाम पहुँचते हैं।
ये प्रवासी पक्षी तुमड़िया डाम में लगभग मार्च के महीने तक रहते हैं। उसके बाद अपने वतन वापस लौट जाते है। प्रवासी पक्षियों के तुमड़िया डाम में प्रवास करने से वन विभाग में खुशी का माहौल बना हुआ है साथ ही वन विभाग प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा को देखते हुए लगातार गस्त भी कर रहा हैं। कड़कड़ी ठंड के चलते ये सायवेरियन पक्षी गर्म इलाको की तरफ अपना रुख करते हैं। रामनगर का मौसम इन पक्षियों को खूब भाता हैं और मेहमानों की तरह ये पक्षी चंद महीनों का समय रामनगर में स्थित तुमड़िया डाम में बिता कर वापस हो जाते हैं।
वही प्रभागीय वन अधिकारी प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि इन दिनों माानधन डैम में प्रवासी पक्षियों ने डेरा जमाया हुआ है जो साइबेरिया से आये हुए है।
