मसूरी धनौल्टी मार्ग पर 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, तीन युवक घायल पुलिस ने किया रेस्क्यू।

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल  – संवाददाता

 

शुक्रवार की सुबह मसूरी थाने पर सूचना मिली कि धनोल्टी मार्ग पर एक कार अनियन्त्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।जिसमें तीन लोग सवार थे। सूचना पर मसूरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ही थाना से रेस्क्यू टीम भेजी गयी। मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस व फायर सर्विस की टीम ने रेस्क्यू कर कार में फंसे तीनो युवकों को बाहर निकाला । खाई में गिरे तीनो युवकों को पुलिस टीम द्वारा बामुश्किल रेस्क्यू करके निकाला गया। बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी के निर्देशानुसार डीएवी सेंटनरी स्कूल में बालिकाओं ने चिन्हित किए असुरक्षित स्थान, सुरक्षा बढ़ाने के सुझाव प्रस्तुत

 

 

 

घायलों को 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया। जिनमें से एक युवक की हालत गम्भीर होने के कारण उसे हायर सैन्टर रैफर किया गया है। उक्त तीनो घायल युवक डीआईटी संस्थान देहरादून के छात्र हैं। जो कि बर्फबारी को देखने के लिए धनोल्टी जा रहे थे। अचानक कार अनियन्त्रित होने पर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । घटना की सूचना घायलों के परीजनों को दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  नौ निहालो ने कबीर और रहीम के दोहे सुनाकर मनाया हिदी दिवस किड्स जी प्ले माउंट लिट्रा जी स्कूल में के बच्चो ने दी शानदार प्रस्तुति।

 

 

*नाम पता घायल युवक*-
1- आर्यन मलिक पुत्र सतेन्द्र नि0 हकीकतनगर सहारनपुर
2- यश यादव पुत्र राकेश यादव नि0 सहारनपुर
3- करन नेगी पुत्र भरत सिंह नेगी नि0 ऋषिकेश देहरादून।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किया एलान: उत्तराखंड में जल्द लागू होगी समान नागरिक संहिता।

 

*दुर्घटनाग्रस्त वाहन*
मारुति स्विफ्ट डिजायर नंबर U K 08X3677

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *