रामनगर मोहान नेशनल हाईवे पर पनोद नाले के समीप दो व्यक्ति स्कुटी संख्या यू0के0 19 0080 से जा रहे थे सर्पदुली रेंज के वन कर्मियों के गस्ती दल के द्वारा पकड़ा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

दिनांक 20.01.2023 को सायं काल में लगभग 7:00 बजे रामनगर मोहान नेशनल हाईवे पर पनोद नाले के समीप दो व्यक्ति स्कुटी संख्या यू0के0 19 0080 से जा रहे थे सर्पदुली रेंज के वन कर्मियों के गस्ती दल के द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त दोनों व्यक्ति नशे की हालत में थे और पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम सुनील कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी कोटद्वार रोड रामनगर (नैनीताल) तथा श्री संदीप त्यागी पुत्र राम अवतार त्यागी, निवासी लखनपुर चुंगी रामनगर जनपद (नैनीताल) बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने जीता देवभूमि सी.बी.एस.ई. सहोदया अंडर–16 गर्ल्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब।

 

 

 

तत्काल उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई है उनके द्वारा यह भी बताया गया कि इस दौरान उन्होने एक बाघ भी देखा बाघ द्वारा इन पर कोई हमला नही किया गया। बाघ रोड कास कर जंगल की ओर चला गया। उक्त दोनो युवकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु रामनगर कोतवाली में तहरीर दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर एनएच-309 पीरुमदारा में देर रात भीषण सड़क हादसा — कार और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर, कई घायल।

 

 

 

इस क्षेत्र में बाघ द्वारा हमले की घटनाए हो रही है, जिसके चलते धारा 144 भी लगायी गयी है, किन्तु ऐसे व्यक्तियों द्वारा इस प्रकार की लापरवाही के चलते अप्रिय घटनाए होने की प्रबल सम्भावनाए बनी है।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

 

 

उक्त क्षेत्र में वन विभाग द्वारा दिन / रात्रि गश्त निगरानी कार्य निरन्तर किया जा रहा है। इस प्रकार की लापरवाही पर सम्बन्धित के विरूद्ध विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *