यूकेलिप्टस प्रकाष्ठ को मोटरसाइकिल से अवैध रूप से ले जाते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर प्रकाश चन्द्र आर्या के निर्देशन में प्रदीप कुमार धौलाखन्डी उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर के नेतृत्व में रामनगर रैन्ज के अन्तर्गत दिनांक 26.01.2023 को ज्वालावन वीट के अन्तर्गत सायं लगभग 5.00 बजे दो अभियुक्तों क्रमश अमन पुत्र हरवंश सिंह, भगवान सिंह पुत्र समीर सिंह दोनों निवासी ग्राम इटवा बन्नाखेड़ा, बाजपुर को चार अदद यूकेलिप्टस प्रकाष्ठ को मोटरसाइकिल से अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  पाटकोट में शराब की दुकान हटाने की मांग पर धरना 20वें दिन भी जारी।

 

 

 

जिन्हें तुरन्त ज्वालावन वन परिसर में सुरक्षित मय प्रकाष्ठ लाया गया आज दिनांक 27.01.2023को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर हल्द्वानी जेल में दाखिल किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों को SSP नैनीताल मीणा की खुली चेतावनी, “कानून से नहीं बच पाओगे”, मंदिर चोरी का खुलासा बना मिसाल, शातिर चोर 10 घण्टे के भीतर सलाखों के पीछे, 100% मूर्ति सहित माल बरामद, इलाके में पुलिस कार्यवाही की हो रही सराहना

 

 

 

टीम में दयाल राम वन दरोगा, विकास सिंह वन आरक्षी, हरिशंकर सिंह रावत उप वन क्षेत्राधिकारी,अरमिन्दर सिंह वन आरक्षी तथा पी,आर,डी, के जवान सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *