नशे के विरुद्ध पुलिस का कड़ा प्रहार, लालपुर क्षेत्र में 05 अवैध शराब भट्ठियों व 80,000 लीटर लहन किया नष्ट।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन –  संवादाता

आज दिनांक 04.03. 2023 को नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत चौकी प्रभारी लालपुर मय पुलिस टीम द्वारा चौकी लालपुर क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर के पास बढौर नदी के किनारे कच्ची शराब कशीदगी के संबंध में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बढौर नदी के किनारे शराब की 05 भट्टी लगी हुई पायी गई। जो शराब निकालने की तैयारी की स्थिति में थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेला 2026 को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

 

 

मौके पर कच्ची शराब बनाने के उपकरण ड्रम, कनस्तर एवं मौके पर भट्टी में खौल रहे लहन को भट्टी की आग बुझाकर मय उपकरणों के नष्ट कर लगभग 80,000 लीटर लहन नष्ट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के टेढ़ा गांव में हाथी का कहर, महिला पर जानलेवा हमला।

 

 

 

*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *