बुजुर्ग की हत्या करने वाला होटल मैनेजर गिरफ्तार, चंद्र रुपयों के लालच में कर दी हत्या।

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल – सवाददाता

राजधानी देहरादून की पटेल नगर थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, हत्या के दौरान पहने गए कपड़े और 1670 रुपए नकद बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल पहुंचा दिया है। मामले का खुलासा एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया। एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम महेंद्र सिंह है और वह मूल रूप से अल्मोड़ा उत्तराखंड का रहने वाला है। फिलहाल वह टीएचडीसी कॉलोनी देहरादून में रहता है। पेशे से वह होटल मैनेजर है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

 

 

कोरोना काल के दौरान नौकरी छूट जाने के बाद वह बेरोजगार हो गया। नशे और जुए की लत में पड़ने की वजह से उसके पत्नी और बच्चे भी छोड़कर मुंबई चले गए। जिसके बाद महेंद्र कर्ज में डूब गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुन दी त्वरित समाधान के निर्देश

 

 

 

कर्ज उतारने के लिए उसने थाना पटेल नगर क्षेत्र में रहने वाली एक अकेली बुजुर्ग को लूटने का षड्यंत्र रचा। घर में पहुंचकर बुजुर्ग को धारदार चाकू से गले पर वार कर मौत के घाट उतारा। जिसके बाद घर में रखे चार हजार रुपए लूट कर फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *