02 शातिर चोरों को  पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन –  संवाददाता

दिनांक 12-03-23 को मो0उमर पुत्र श्री अशरफ खान नि0 ग्राम अलीनगर थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 09/03/23 रात्रि लगभग 2 बजे घर से मोबाइल फोन वीवो सिम न0 9917009143 जीओ कम्पनी व 20000 (बीस हजार रुपये ) रुपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे लाकर दाखिल की । तहरीर सूचना के आधार पर थाना पुलभट्टा में अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्ध FIR NO- 53/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

 

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा शहदौरा तिराहे के पास 02 नशेडियो को पकडा जिनके पास से उक्त घटना से चुराए गये 12 हजार रूपये नकद एक मोबाईल फोन व सितारंगज पुलभट्टा क्षेत्र से चुराए गए 04 अन्य मोबाईल फोन व 02 अदद चाकू बरामद किये गये अभि0गणो को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, उत्तराखंड की 7 जल विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने का किया अनुरोध।

 

 

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- राहुल उर्फ गोलू पुत्र रामपाल निवासी – बाईपास कालोनी सितारगंज
2- आशु उर्फ अशुवा पुत्र मिन्दर सिंह उर्फ महेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों संग सीएम धामी ने मनाया दीपोत्सव, कहा– लेखनी से प्रदेश का विकास संभव।

बरामदगी –
12 हजार रूपये नकद,05 मल्टीमीडिया सैट कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये,02 अदद चाकू नाजायज।

 

 

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *