उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
सोनीपत के खरखौदा के गांव गोपालपुर में ग्रामीण ने नृशंस हत्याकांड को अंजाम देते हुए अपनी पत्नी की दराती से वार कर हत्या की और आठ साल के बेटे को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात तड़के करीब तीन बजे की बताई जा रही है। सुबह जब मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एसीपी खरखौदा जीत सिंह व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम जांच में जुटी है। एफएसएल को भी मौके पर बुलाया गया है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
गांव गोपालपुर निवासी शमशेर ने शनिवार तड़के करीब 3 बजे अपनी पत्नी कुसुम (26) व बेटे इंशांत (7) को मौत के घाट उतार दिया। छत पर सो रहे बेटे की गला दबाकर हत्या की गई है तो पत्नी को धारदार हथियार से काटा गया है। कुसुम का शव घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला। सुबह मामले की जानकारी खरखौदा पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
एसीपी जीत बेनीवाल व थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मुआयना किया। एफएसएल की टीम ने भी मौके से सुबूत जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि अभी हत्या कारणों के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ के बाद ही कारणों का पता लग सकेगा। फिलहाल मामले में गहनता से सुबूत जुटाए जा रहे हैं।










