प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर प्रकाश चन्द्र आर्य व उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप धौलाखण्डी के निर्देशन में तराई पश्चिमी वन प्रभाग की बडी़ कार्यवाही।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर प्रकाश चन्द्र आर्य व उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप धौलाखण्डी के निर्देशन में वन सुरक्षा दल व रामनगर रेंज की टीमों के द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कठोेर कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 8 अप्रैल 2023 को बंजारी प्रथम खनन गेट के पास कोसी नदी में 1 बैक कराहा लगा ट्रैक्टर व 1 डम्पर को पकड़ कर अभिरक्षा में ले लिया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में प्रतिबंधित कफ सिरप पर सख्त कार्रवाई, मेडिकल स्टोरों से नमूने जब्त।

 

 

अवैध खनन में लिप्त सभी लोगो खो सख्त हिदयात देते हुए लाउडस्पीकर से मुनादी की गई की बिना वजह यदि कोई भी वाहन या मोटरसाईकिल जंगल में दिखाई देगी तो सम्बन्धित के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं माननीय उच्च न्यायालय उत्ताराखण्ड नेैनीताल के निर्देशों के क्रम में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट नगर में जुआ खेलते 4 गिरफ्तार।

 

 

उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बंजारी 1 गेट के सभी कर्मचारियों को रजिस्टर्ड वाहनों के नम्बर चैक करने के बाद ही प्रवेश देने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों संग सीएम धामी ने मनाया दीपोत्सव, कहा– लेखनी से प्रदेश का विकास संभव।

 

 

इसके अतिरिक्‍त एक अन्य डम्पर जो समय समाप्ति के पश्चात भी अवैध खनन हेत नदी की अोेर जा रहा था व रोकने के बावजूद डम्पर को भगा रहा था ,उसे भी पकड़कर वन सुरक्षा दल द्वारा गुलजारपुर चौकी में खडा़ करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *