मेहरा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘शिक्षा की ओर’ प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। एएमजीआर ट्रस्ट के तत्वावधान में पिछले दिनों प्रदेश स्तर पर आयोजित कराई गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता(शिक्षा की ओर) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 70 छात्र-छात्राओं को भव्य समारोह के दौरान नगरपालिका के सभागार में स्कॉलरशिप, स्कूल बैग, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेहरा पब्लिक स्कूल, पीरुमदारा, रामनगर के विद्यार्थी एलएनआर सर्वश्रेथ (कक्षा-2), उर्वशी रावत (कक्षा-4) और साक्षी रावत (कक्षा-6) को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया तथा विद्यालय निदेशक श्री पंकज सिंह मेहरा को स्कूल के उत्कृष्ट प्रदर्शन और भागीदारी के लिए सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बास्केटबॉल में ग्रीनफील्ड अकैडमी पहुंची सेमीफाइनल तक।

 

 

 

ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों एएमजीआर ट्रस्ट द्वारा प्रदेश स्तर पर पांच ग्रुपों में 50 स्कूलों को साथ लेकर दो चरण में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में उपरोक्त सभी पांचों ग्रुप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप के रूप में 10 हजार, 5 हजार, 2 हजार रुपए नगद, स्कूल बैग, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे देश का भावी भविष्य है। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन कर बच्चों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खेल महाकुंभ में तरूण ताइक्वांडो क्लब का जलवा।

 

 

 

इसी तरह ट्रस्ट के अध्यक्ष/ प्रबंध निदेशक श्री संतोष श्रीवास्तव ने ट्रस्ट के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से ट्रस्ट के माध्यम से स्कूली बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ट्रस्ट की ओर से फ्री ऑनलाइन क्लास कराने की योजना है। इसके अलावा मेधावी बच्चों को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर आदि के क्षेत्र में भी दक्ष किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 2024: हल्द्वानी के खिलाड़ियों का परचम, बॉक्सिंग, जूडो, बैडमिंटन और हैंडबॉल में शानदार प्रदर्शन।

 

 

 

इस दौरान ‘शिक्षा की ओर’ विषयक अवॉर्ड सेरिमनी कार्यक्रम में रामनगर के विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथियों में बाबा नीम करौली हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ शर्मा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री एसपीएस रावत एवं मशहूर सिंगर व यूट्यूबर शेखर जायसवाल की मौजूदगी दर्ज रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *