इंस्टाग्राम पर लाइव आ कर 20 वर्षीय युवक ने सुसाइड कर लिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन – सवाददाता

इटावा का रहने वाला 20 वर्षीय युवक ने गुरुग्राम में इंस्टाग्राम लाइव आकर सुसाइड कर लिया। युवक ने कमरे के अंदर लगे पंखे पीले रंग की रस्सी से फंदा बनाया उसी से लटक कर जान दे दी जब युवक सुसाइड कर रहा था। तब उसके इंस्टाग्राम पर 3 लोग देख रहे थे इसमें उसका भाई भी सम्मिलित था युवक के भाई नए ही उसके दोस्तों को जानकारी दी थी लेकिन जब तक युवक के दोस्त मौके पर पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी।

 

 

सूचना पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था परिवार के लोगों को भी मौके पर बुलाया गया था। युवक ने सोमवार देर रात सुसाइड किया है मंगलवार को परिवार के लोग सब को लेकर इटावा के भरथना क्षेत्र के गांव रामायन लेकर आए वहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया सुसाइड का कारण अभी तक साफ नहीं है। परिवार का कहना है कि उनके बेटे ने कभी उन्हें कुछ नहीं बताया वह तो हमेशा खुश रहता था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

 

तब तक उसके वीडियो को 2 लोग देख रहे होते हैं उसके बाद युवक एक मेज पर जाकर खड़ा हो जाता है वह फांसी के फंदे को अपने गले में डालने लगता है फिर फंदे को गले में बसा कर भेज को पैर से हटा देता है कुछ देर वह तड़पता है। और फिर देखते ही देखते उसका शरीर ढीला पड़ने लगता है और उसकी मौत हो जाती है मामले में अश्विनी के पिता आनंद प्रकाश ने बताया कि वह 3:00 महा पहले ही गुड़गांव में नौकरी करने गया था।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

वह एक ई रिक्शा की कंपनी में नौकरी कर रहा था अश्विनी ने सोमवार शाम को घर पर फोन किया था तब भी कोई बात नहीं बताई थी। वह बोल रहा था खाना बना रहा हूं उसके बाद दोस्तों के साथ बाहर जाऊंगा फिर वापस आकर सो जाऊंगा रात करीब 12:00 बजे हमें उसकी मौत की खबर मिलती है। युवक की आत्महत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो लगभग 3:00 मिनट का है इसमें देख रहा है कि फंदा बनाने के बाद युवक कमरे में कुछ देर इधर-उधर घूमता है। उसके बाद एक बोतल से कुछ पीने लगता है फिर फोन के पास आकर उसको सेट करता है और उसके बाद फंदे पर लटक जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *