सिलेंडर फटने से मां और बेटी की हुई दर्दनाक मौत परिवार में मचा कोहराम।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के करौता गांव में रसोई गैस सिलिंडर से खाना पकाते समय बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर आग लगने से मां और बेटी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। परिवार में चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा के मंदिर में नियमों की बलि! परीक्षा के बीच सरकारी कॉलेज में प्राइवेट अस्पताल का अवैध कब्जा।

 

करौता गांव निवासी उपेंद्र मद्धेशिया की मां सुशीला देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। उनकी बहू नीतू मद्धेशिया (35) हैं। दोपहर में वह खाना पका रही थीं, इसी बीच अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई। उसी कमरे में उनकी बेटी भी थी। आग देखकर मां-बेटी दोनों घर में ही छिप गई। आग मुख्य दरवाजा पकड़ते हुए पूरे घर में फैल गई, जिससे मां-बेटी आग की चपेट में आ गईं और गंभीर रूप से झुलस गईं।

यह भी पढ़ें 👉  जीरो टॉलरेंस नीति पर बड़ी कार्रवाई: हरिद्वार में जिला पूर्ति अधिकारी ₹50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 

 

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसिया चंदौर ले गए, जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। एसआई अरविंद कुमार ने बताया कि मौके पर गया था। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए हैं। सूचना मिली है कि दोनों की मौत हो चुकी है। शव को लेकर परिजन घर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बाघ का कहर: कोसी रेंज में व्यक्ति की दर्दनाक मौत, ढेला रेंज में मजदूरों की जान से खिलवाड़।

 

 

घटना की जानकारी होने पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि रसोई गैस सिलिंडर में रिसाव के चलते आग लगी है। इसमें मां-बेटी की मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *