हरिद्वार से चारों धामों तक रहेगी कड़ी सुरक्षा, 4000 की संख्या में फोर्स रहेगी तैनात।

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल – सवाददाता

देहरादून

हरिद्वार से चारों धामों तक रहेगी कड़ी सुरक्षा, 4000 की संख्या में फोर्स रहेगी तैनात

यात्रा मार्गों पर खोले गए हैं 48 थाने,, 78 चौकियां और 57 अस्थायी चौकियां

चार हजार से अधिक पुलिसकर्मी व सहयोगी बल रहेंगे तैनात

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के टेढ़ा गांव में हाथी का कहर, महिला पर जानलेवा हमला।

किसी भी इमरजेंसी के लिए एसडीआरएफ की पोस्ट को भी इस बार बढ़ाया गया है।

पिछले साल इनकी संख्या 27 थी, जिसे 31 कर दिया गया है।

जल पुलिस और गोताखोरों की टीमें भी जगह-जगह रहेंगी तैनात

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार”: उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री धामी की जनसेवा पहल।

इमरजेंसी होने पर डायल 112 को रखा गया है अलर्ट मोड पर

इस तरह होगी फोर्स की तैनाती

सिविल पुलिस

एक सीओ, दो इंस्पेक्टर, 61 सब इंस्पेक्टर, 248 हेड कांस्टेबल, 972 कांस्टेबल, 193 महिला कांस्टेबल, 995 होमगार्ड और 882 पीआरडी जवान

यह भी पढ़ें 👉  *रील्स में बयान, हकीकत में जेल, आस्था व महिलाओं पर टिप्पणी पड़ी भारी* *सोशल मिडिया में फेम की चाहत ने दिया ज्योति अधिकारी को 14 दिन की सज़ा*

जल पुलिस

24 जवान और 28 गोताखोर

यातायात पुलिस

11 इंस्पेक्टर, 27 सब इंस्पेक्टर, 96 हेड कांस्टेबल, 152 कांस्टेबल, 259 होमगार्ड और 93 पीआरडी जवान

चारों धामों में फोर्स की संख्या

बदरीनाथ धाम- 200
केदारनाथ- 150
यमुनोत्री- 40
गंगोत्री- 45

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *