शादाब हूसैन – सवांददाता

रुद्रपुर काशीपुर रोड पर आज अचानक परिवहन अधिकारी टीटीओ ने काशीपुर रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 10 से 12 गाड़ियों के भारी-भरकम चालान किए गए और परिवहन अधिकारी टीटीओ ने बताया ओवरलोड और ओवर स्पीड वाली वाहनों पर एक्सीडेंट अधिक होने के कारण इस तरीके का अभियान चलाया जा रहा है।
जिस पर ओवरस्पीड ओवरलोड वाले वाहनों पर अंकुश लगाया जा सके जिस पर 10 से 12 वाहन के चालान किए जा चुके हैं और आगे भी इसी तरीके से कार्रवाई जारी रहेगी
रुद्रपुर परिवहन अधिकारी टीटी ओ ने ओवरलोड और बगैर कागज ओवर स्पीड वाले वाहनों पर अंकुश लगाने के उद्देश से चलाया काशीपुर रोड पर चेकिंग अभियान।
