मामा व उसके भांजों को तेज गति से आई स्विफ्ट कार ने कुचल दिया, एक बच्चे की मौत, कार में सवार तीन लोगों सहित कुल सात लोग घायल।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हापुड़ – कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा के सामने वाहन का इंतजार कर रहे एक युवक व उसके तीन भांजों को तेज गति से आई स्विफ्ट कार ने कुचल दिया। उसके बाद कार हाईवे पर स्थित डिवाइडर के पत्थर से जाकर टकरा गई। हादसे में मामा भाजों सहित कार में सवार तीन लोगों सहित कुल सात लोग घायल हो गए। घायलों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  साँवल्दे में महिला को मारने वाले बाघ के शक में नर बाघ पकड़ा गया, डीएनए जांच जारी।

 

 

गांव बदरखा में रहने वाले हासिम अली के घर पर पिछले दिनों उनके जिला गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव कलछीना में रहने वाले भांजे आमिर हमजा, अबुजर, हमाद अली रहने के लिए आए थे। रविवार की शाम करीब पांच बजे हासिम उनको छोड़ने के लिए उनके घर के लिए जा रहा था। जैसे ही वह गांव के सामने पहुंचे और वाहन का इंतजार करने लगा, तभी मुरादाबाद की ओर से आई तेज गति से आई स्विफ्ट कार ने उनको टक्कर मार दी जिसके बाद कार डिवाइडर के पत्थर से टकरा गई।

यह भी पढ़ें 👉  किसान ने की आत्महत्या, फेसबुक लाइव में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप।

 

 

हादसें में हासिम व उसके भांजे सहित कार में सवार अमरोहा के बड़ा बाजार में रहने वाले अनिल कुमार, उनकी पत्नी राधा व कार चालक जुबैर घायल हो गए। इस हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए कार को हाईवे से हटा कर वाहनों का आवागमन शुरू कराया।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि के देवी-देवताओं का अपमान करने वाली ज्योति अधिकारी पर मुकदमा दर्ज, महिलाओं और लोकसंस्कृति पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कुमाऊँ में उबाल।

 

 

वहीं, अस्पताल से मेरठ के किए गए घायलों में से घायल हमाद अली को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि हादसे में बच्चे की मौत की पुष्टि हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *