स्वास्थ्य शिविर के संचालन में उप केंद्र सेराघाट की एएन ए म श्रीमती रेनू बाला के द्वारा सराहनीय सहयोग कार्य किया गया।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन – सवांददाता

दिनांक 13 /5/20/23 को माननीय जिला पंचायत सदस्य सरमोली जगत सिंह मतोलिया के पहल पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंसियारी के सौजन्य से रा0जु0 हाई स्कूल दानीबगड टांगा विकासखंड मुंसियारी में एक वूहद स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर काआयोजित कर87 मरीजों की जांच कर नि शुल्क दवा वितरण किया गया मेडिकल ऑफिसर डॉ निर्भय रावत के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने प्रातः 10:00 बजे से स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया जिसमें डॉ निर्भय रावत ने 32 सामान्य बीमार मरीजों की जांच की एल एम ओडॉ ज्योति आर्य ने 25 महिला रोगियों की जांच कर दवा वितरण किया जिला मुख्यालय से नेत्र रोग विभाग से दृष्टि मितिज्ञ प्रमोद कुमार टम्टा ने 30 नेत्र रोगियों की जांच कर दवा उपलब्ध कराए और तीन मोतियाबिंद के मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया मेडिकल टीम ने बताया कि अधिकतर मरीज खांसी जुकाम सिर दर्द पेट दर्द घुटने के दर्द महिलाओं में सफेद पानी की शिकायत से संबंधित मरीज पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

 

जिन्हें स्वास्थ्य शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य उपचार दिया सी एच ओ श्रीमती चित्रा चंद ने सेंचारी एवं गौर सेंचारी रोगियों की जांच कर उनकी काउंसलिंग की गई फार्मेसिस्ट जितेंद्र धर्मशतू् ने मरीजों को दवा का वितरण किया ब्लॉक सामान्वयक गंभीर सिंह मेहता एएफ श्रीमती दीपा लस्पाल आशा श्रीमती मंजू देवी श्रीमती कलावती देवी द्वारा स्वास्थ्य शिविर के संचालन में मेडिकल टीम को सहयोग प्रदान किया ग्राम प्रधान टांगा श्रीमती सुनीता देवी के प्रतिनिधि गोविंद सिंह स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्य श्रीमती कमला देवी दीन बगड़ बलवंत राम सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह के द्वारा स्वास्थ्य शिविर हेतु बैठक व्यवस्था बनाने एवं मेडिकल टीम के जलपान तथा दोपहर का भोजन की व्यवस्था करवाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

 

स्वास्थ्य शिविर के समापन अवसर पर माननीय जगत सिंह मतोलिया ने मेडिकल टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी का और उप केंद्र सेराघाट की एनम रेनू बाला के सराहनीय कार्य का आभार प्रकट करते हुए बताया कि उनके निर्देशन में मेडिकल टीम का सहयोग से दुरस्त क्षेत्र टंगा बिंन्दी गोल्फा के 87 जरूरतमंद मरीजों का स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लाभान्वित करने में सफलता प्राप्त ही है।

यह भी पढ़ें 👉  सेब, कीवी, मिलेट और ड्रैगन फ्रूट नीति से बागवानी को नई दिशा - 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ किसानों को

 

 

साथ ही मैं मतोलिय ने ग्राम पंचायत टागा के पंचायत प्रतिनिधि एवं स्वय सहायता समूह के साथ आजिविका के स्रोत तलाशने के मकसद से एक गांव एक उत्पाद विषय पर बैठक कर कार्य योजना तैयार करने पर गहन विचार विमर्श किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *