लालकुआँ स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते हुए यात्री का पैर फिसलने से यात्री पायदान और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

लालकुआँ :- हल्द्वानी में गमले बेचने का काम करने वाले बरेली को डेमू ट्रेन द्वारा जा रहे मजदूर का पाव ट्रेन के पायदान के बजाय पायदान के अंदर घुस जाने के चलते उक्त व्यक्ति आधा घंटे तक ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में ही फसा रहा, जिसे पायदान खोलकर बमुश्किल बाहर निकाला जा सका, बाद में गंभीर हालत में उक्त मजदूर को 108 सेवा द्वारा एसटीएच चिकित्सालय भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में गमले बेचने का काम करने वाले ठिलिया नवाजिशपुर थाना देवरनिया जिला बरेली निवासी रामपाल उम्र 50 वर्ष अपने रिश्ते के छोटे भाई सुरेश पाल के साथ हल्द्वानी से ऑटो द्वारा लालकुआं आकर लालकुआं से बरेली को जाने वाली डेमू ट्रेन में काशीपुर से आते समय दोपहर को 1:45 बजे बैठने के लिए जैसे ही धीरे धीरे चल रही रेलगाड़ी के पायदान में चढ़ने लगा तो रामपाल का पांव पायदान की बजाए पायदान के अंदर घुस गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

और देखते ही देखते रामपाल ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में जा फंसा, ट्रेन के रुकने के बाद आनन-फानन में स्टेशन अधीक्षक पुष्कर सिंह और आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा सहित तमाम टेक्निकल स्टाफ ने पहले रामपाल को वैसे ही निकालने का प्रयास किया, जब वह नही निकल सका तो आधे घंटे की मशक्कत के बाद पायदान को खोलकर रामपाल को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला, इस दौरान रेलवे स्टेशन में चिकित्सा व्यवस्था न होने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के दोपहर 2 बजे बंद हो जाने और लालकुआं नगर में एंबुलेंस न होने के कारण वह गंभीर हालत में प्लेटफार्म में ही पड़ा रहा, जिसे 3:20 बजे हल्द्वानी से पहुंची 108 सेवा द्वारा एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी को रवाना किया, इस दौरान वह बुरी तरह कराहता रहा।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

 

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के जवानों ने बाजार से केमिस्ट्र एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेतिया को बुलाकर उनसे दर्द निवारक इंजेक्शन लगवाया। इस दौरान कोतवाली के उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह, प्रकाश आर्य, किशोर रौतेला, जीआरपी लालकुआँ के भुवन चंद्र भट्ट समेत स्टेशन के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *